Dr. Manju Antil, Ph.D., is a Counseling Psychologist, Psychotherapist, and Assistant Professor at K.R. Mangalam University. A Research Fellow at NCERT, she specializes in suicide ideation, Inkblot, Personality, Clinical Psychology and digital well-being. As Founder of Wellnessnetic Care, she has 7+ years of experience in psychotherapy. A published researcher and speaker, she is a member of APA & BCPA.

व्यक्तिगत और सामूहिक परीक्षणों में अन्तर (DIFFERENCE BETWEEN INDIVIDUAL AND GROUP TEST)| Most asked question regarding psychology on google| Know more about psychology| Dr manju antil| wellnessnetic care| psychologist manju antil

व्यक्तिगत और सामूहिक परीक्षणों में अन्तर (DIFFERENCE BETWEEN INDIVIDUAL AND GROUP TEST)
 व्यक्तिगत एवं सामूहिक परीक्षणों के अन्तर को स्पष्ट करना अत्यन्त आवश्यक है। इनका स्पष्टीकरण नम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा किया जा रहा है-

व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण
1. इस परीक्षण का आयोजन करने में श्रम एवं समय अधिक लगता है।
2. इसमें विद्यार्थी को अत्यधिक सजगता के साथ परीक्षण देना होता है क्योंकि इसमें विद्यार्थी पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
3. इस परीक्षण का परिणाम विश्वसनीय होने के साथ-साथ शुद्ध भी होता है।
4. ये परीक्षण कम आयु के बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ
5. इस परीक्षण में छात्र के गुण एवं दोष का नजदीक
से अध्ययन करना सम्भव होता है।
6. इस पद्धति में परीक्षक का प्रशिक्षित होना अत्यधिक आवश्यक है।
7. इसमें प्रश्नावली को प्रभावशाली रूप से तैयार करना होता है।
8. इनमें प्रयोगकर्ता तथा छात्र का सीधा सम्बन्ध होने के कारण उनमें घनिष्ठता अत्यधिक होती है।

सामूहिक बुद्धि परीक्षण
1. सामूहिक परीक्षण में पूरे समूह का परीक्षण एक साथ किया जाता है। 2. सामूहिक परीक्षण होने के कारण कभी-कभी बालक इसके प्रति सजग नहीं होते हैं।
3. इन परीक्षणों का परिणाम अपेक्षाकृत कम विश्वसनीय होता है।
4. ये परीक्षण कम आयु के बच्चों के लिए जटिल होते हैं।
5. इस परीक्षण में सामान्य तौर पर विशेषताओं का अध्ययन किया जाता है।
6. इस परीक्षण में परीक्षक का प्रशिक्षित होना अनिवार्य नहीं है।
7. इस पद्धति का स्वरूप सामूहिक होता है अतः इसको
प्रभावशाली रूप से तैयार करना अनिवार्य नहीं होता है। 8. इस परीक्षण में प्रयोगकर्ता तथा छात्र का सम्बन्ध न होकर पूरे समूह के साथ होने के कारण घनिष्ठता नहीं होती है।



wellness by farah,psychology,psychology lectures,psychology lessons,psychometric testing,individual versus group test,individual test definition,group test definition,examples of individual and group tests in psychology,psychological testing,types of tests in psychology,wisc,wppsc,wais,wechsler intelligence scale,wechsler scale,wechsler iq,iq formula,wechsler 3 scales,types of wechsler scales,11 test used by wechsler
Share:

No comments:

Book your appointment with Dr Manju Antil

Popular Posts

SUBSCRIBE AND GET LATEST UPDATES

get this widget

Search This Blog

Popular Posts

Translate

Featured post

Population Explosion: Problems in Relation to Sickness and Disability, and Remedies for Prevention| sociology and psychology,

Population explosion refers to the rapid increase in the human population, which outpaces resource availability and infrastructure developme...

Most Trending