आलपोर्ट के अनुसार, "व्यक्तित्व एक व्यक्ति की उसकी विशेषताओं के अनुसार सामाजिक उद्दीपकों के प्रति की गई प्रतिक्रिया है और वह गुण है जो वह अपने वातावरण के सामाजिक लक्षणों से समायोजित होकर प्राप्त करता है। "
मन के शब्दों में, "व्यक्तित्व की परिभाषा उस अति विशेषतापूर्ण संगठन के रूप में दी जा सकती है जिसमें व्यक्ति की संरचना, व्यवहार के ढंग, रुचियो, अभिवृत्तियाँ समताएँ योग्यताएँ तथा अभिक्षमताएँ सम्मिलित हैं।
गुथरी लिखते हैं, "व्यक्तित्व की परिभाषा सामाजिक महत्व की उन आदतों एवं आदत संस्थानों के रूप में, की जा सकती है जो स्थिर एवं परिवर्तन के अवरोध वाली होती है।
उपर्युक्त परिभाषाओं के आधार पर निष्कर्षतः कहा जा सकता है कि व्यक्तित्व व्यक्ति के मनोदैहिक गुणों का गत्यात्मक संगठन है जो व्यक्ति के वातावरण के प्रति अपूर्ण समायोजन को निर्धारित करता है। व्यक्तित्व के प्रकार (Types of Personality) व्यक्तित्व को विशेषतः दो प्रकार से विभाजित किया गया है-
(i) बहिर्मुखी व्यक्तित्व (Extrovert Personality)- इस प्रकार के व्यक्ति यथार्थवादी व्यवहार कुल्लू संकोच रहित, अधिक बोलने वाले, भावप्रधान, भौतिकवादी, अधिक क्रियाशील, शीघ्र यथोचित निर्णय लेते वाले, वर्तमान सन्दर्भ में विश्वास रखने व वस्तुगत दृष्टिकोण वाले होते है एवं समाज की मुख्य धारा से जुड़े होते है।
(ii) अन्तर्मुखी व्यक्तित्व (Introvert Personality) - इस प्रकार के व्यक्तित्व में वे व्यक्ति आते हैं जो संकोची स्वभाव, विचार प्रधान, एकान्तप्रिय, आत्मगत दृष्टिकोण वाले, देर से निर्णय लेने वाले, कम व्यवहारकुशल, भविष्य में विश्वास रखने वाले एवं कम बोलने वाले होते हैं।
शारीरिक रचना के आधार पर व्यक्तित्व (Personality on the basis of Physiological Structure) प्रयोग से पूर्व व्यक्तित्व के शारीरिक रचना सम्बन्धी आधारों को समझना भी उचित होगा। इस सन्दर्भ में क्रेशमर (Kretshmer) एवं शैलडन (Sheldon ) स्पष्ट करते हैं-
(i) पिकनिक टाइप (Pyknic Type)- ये व्यक्ति मोटे एवं लम्बे शरीर वाले होते हैं।
(ii) मेसोमार्फिक (Mesomorphic)- इसके अन्तर्गत दृष्ट एवं पुष्ट परन्तु शरीर में सामान्य बल वाले व्यक्ति होते हैं। यह लोग स्वभाव से साहसी तथा क्रियाशील होते हैं कठिनाइयों का धैर्य के साथ सामना करते हैं तथा दूसरों पर प्रभुत्व जमाने का प्रयास करते हैं।
(iii) एथेलेटिक टाइप (Atheletic Type)- इसमें इष्ट-पुष्ट, गठीली माँसपेशियों, मजबूत हड्डियाँ चौड़ी छाती चौड़े कन्ये वाले लोग आते है।
(iv) एस्थेनिक टाइप (Asthenic Type)-पतले एवं लम्बे शरीर वाले व्यक्ति इस श्रेणी के अन्तर्गत आते हैं।
(v) एण्डोमार्फिक (Endomorphic)- इसके अन्तर्गत भी हष्ट-पुष्ट, टोस, बलशाली, मजबूत हड्डियों एवं मांसपेशियों लोग आते हैं। ये लोग आराम पसन्द तथा लोगों से प्रेम एवं स्नेह पाने के इच्छुक होते हैं।
(vi) एक्टोमार्फिक (Ectomorphic)- शारीरिक रूप से दुर्बल, दुबले-पतले व कमर वाले लोग इस श्रेणी में आते हैं। ऐस व्यक्ति कुशाग्र बुद्धि वाले काम और अन्तर्मुखी होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें