बुद्धि परीक्षण के प्रकार| (KINDS OF INTELLIGENCE TEST)
मनोविज्ञान में व्यक्ति की विभिन्नताओं एवं योग्यताओं का अध्ययन किया जाता है। बुद्धि मापन के लिए भी बुद्धि परीक्षाओं (Intelligence Tests) आदि की सुविधाएँ भी मनोवैज्ञानिकों द्वारा प्रदान की गई हैं। शिक्षा की विभिन्न समस्याएँ जिनका सम्बन्ध बालक की बुद्धि से होता है इन्हें परीक्षणों द्वारा हल किया जा सकता है। अतः बुद्धि परीक्षणों का अपना एक औचित्य है।
बुद्धि परीक्षणों का संक्षिप्त वर्णन (Brief History of Intelligence Tests) - बुद्धि की मापन विधियों को समझने से पहले यह जान लेना आवश्यक है कि इसके सम्बन्ध में मनोवैज्ञानिकों द्वारा प्रारम्भिक काल में कौन-कौन सी प्रयोगशालाएँ स्थापित की गयीं या इसका क्या इतिहास रहा है। 1838 में ऐस्किवरल नामक चिकित्सक ने मन्द बुद्धि लोगों की अनेक श्रेणियों में व्याख्या की। 1879 ई. में जर्मन के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक वुण्ट ने प्रथम प्रयोगशाला स्थापित की। इसमें बुद्धि का मापन कार्य यन्त्रों की सहायता से किया जाता था। गाल्टन ने 1882 में लन्दन में मानवीय विशेषताओं का अध्ययन करने के लिए एक प्रयोगशाला का निर्माण किया।
बुद्धि परीक्षाओं के प्रकार- अध्ययन की सुविधा के लिए बुद्धि परीक्षाओं को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है- (क) वैयक्तिक परीक्षण तथा (ख) सामूहिक परीक्षण एकांशों के स्वरूप (Nature of Items) के आधार पर इसे अन्य दो वर्गों में बाँटा जा सकता है- (1) शाब्दिक परीक्षण तथा (2) अशाब्दिक परीक्षण। इन सभी प्रकारों की व्याख्या निम्न प्रकार से की गयी है-
(1) शाब्दिक बुद्धि परीक्षण (Verbal Intelligence Test) - जो परीक्षण भाषा अथवा शब्दों द्वारा किये जाते हैं उन्हें शाब्दिक परीक्षण कहा जाता है। इन परीक्षणों में परीक्षक परीक्षार्थी से अनेक प्रश्न पूछता है जिनका उत्तर शब्दों के माध्यम से दिया जाता है। अतः इनको वाचिक परीक्षण भी कहा जाता है। शाब्दिक परीक्षण भी दो प्रकार से किये जाते हैं-
(i) शाब्दिक व्यक्ति बुद्धि परीक्षण,
(ii) शाब्दिक समूह बुद्धि परीक्षण।
(i) शाब्दिक बुद्धि परीक्षण (Verbal Individual Intelligence Test) - ये परीक्षण कुछ विशेष व्यक्तियों पर किये जाते हैं। किसी एक व्यक्ति से भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। जटिल प्रश्नों के स्तर का निर्धारण आयु के दृष्टिकोण से किया जाता है। कम आयु के बच्चों से सरल प्रश्न तथा बड़ी आयु के व्यक्तियों से कुछ कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं जिन प्रश्नों का उत्तर उन्हें शब्दों द्वारा देना होता है।
(ii) शाब्दिक समूह बुद्धि परीक्षण (Verbal Group Intelligence Test) - ऐसे परीक्षणों का प्रयोग व्यक्तियों के पूरे समूह पर किया जाता है। पूरे समूह के व्यक्तियों के बुद्धि परीक्षण के लिए कुछ प्रश्न अथवा तैयार कर लिये जाते इन प्रश्नों को सभी सदस्यों को एक साथ दे दिया जाता है और उन्हें इन प्रश्नों को हल करना होता है, ये सभी प्रश्न भाषागत होते हैं और इन प्रश्नों के उत्तर भी भाषागत होते हैं। अतः यह कहा जा है कि ये परीक्षण बोलकर नहीं किये जा सकते। इनका परिणाम जानने के लिए कभी-कभी कम्प्यूटर, यो प्रयोग में लाये जाते हैं जिससे समय एवं श्रम दोनों की बचत होती है। आर्मी अल्फा टैस्ट इसी प्रकार का बुद्धि परीक्षण है।
(2) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण (Non Verbal Intelligence Test)-इन परीक्षणों में भाषा के प्रयोग के स्थान पर क्रियाओं का प्रयोग किया जाता है, अत: इसे क्रियात्मक परीक्षण भी कहते हैं। इनमें प्रयोज्य के सामने कुछ विशेष वस्तुएँ प्रस्तुत की जाती हैं। इन प्रयोज्यों से कुछ इधर-उधर घुमाकर दी गई समस्या के समाधान के आधार पर प्रश्न करके प्रयोज्यों की भिन्न-भिन्न प्रकार की क्रियाओं द्वारा इन परीक्षणों से बुद्धि स्तर का मापन किया जाता है। ऐसे परीक्षण उन व्यक्तियों के बुद्धि के स्तर को मापने के लिये किये जाते हैं जो भाषा का प्रयोग करने में असमर्थ हों। इन्हें दो भागों में बाँटा जा सकता है-
(i) अशाब्दिक व्यक्ति बुद्धि परीक्षण, (ii) अशाब्दिक समूह बुद्धि परीक्षण।
(i) अशाब्दिक व्यक्ति बुद्धि परीक्षण (Non Verbal Individual Intelligence Test)- यह परीक्षण व्यक्ति के बुद्धि स्तर की जाँच के लिए किये जाते हैं। इसमें व्यक्ति से यान्त्रिक कार्य कराकर अथवा किसी अन्य क्रिया के द्वारा व्यक्ति के बुद्धि स्तर का मापन किया जाता है। फलतः इसमें व्यक्ति को दी गई क्रिया में सफलता अथवा असफलता के आनुपातिक योग के आधार पर उसकी बुद्धि को मापा जाता है।
(ii) अशाब्दिक समूह बुद्धि परीक्षण (Non Verbal Group Intelligence Test)- इस परीक्षण को पूरे समूह पर एक साथ किया जाता है। किसी एक समूह को कोई क्रियात्मक कार्य दे दिया जाता है जो उन्हें पूरा करना होता है। दी गई क्रिया के सम्पादन के आधार पर उनका बौद्धिक परीक्षण किया जाता है।
निष्कर्ष यह निकलता है कि समस्त बुद्धि परीक्षण दो प्रकार से किये जाते हैं- एक व्यक्ति के ऊपर तथा दूसरे समूह के ऊपर।
9 types of intelligence,intelligence,types of intelligence,intelligent,intelligent person,are you intelligent,multiple intelligences,intelligence in psychology,musical intelligence,linguistic intelligence,existential intelligence,interpersonal intelligence,naturalistic intelligence,multiple intelligence test,intrapersonal intelligence,intelligence quiz,intelligent people,iq test,psych2go,test,quiz,personality test,1 million tests,pick one
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें